स्काउट एवं गाइड के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत निकाली रैली

हाथरस । स्वीप योजनान्तर्गत उपजिलाधिकारी राजकुमार सिंह यादव ने मतदाता जागरूकता रैली को पी0बी0ए0एस0 इण्टर कालेज से हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
उपजिलाधिकारी सदर ने युवाओं को जानकारी देतु हुए कहा कि 18 वर्ष आयु वर्ग वालों को संविधान ने मतदान करने का अधिकार दे रखा है। युवाओं की जिम्मेदारी है कि वे न सिर्फ खुद मतदान करें, बल्कि दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। हम सबकी जिम्मेदारी है कि मतदान पर्व का हिस्सा बनें। शत-प्रतिशत मतदान से ही योग्य जनप्रतिनिधि का चुनाव हो सकता है। इस दौरान छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई तथा बढ़-चढ़कर मतदान में भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि यदि आप 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं और आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे आगामी दिनांक 01.11.2021 से चलने वाले अभियान में मतदाता सूची में नाम बढ़वा सकते हैं।
नये मतदाताओं को मतदाता सूची में सम्म्लिित करने हेतु प्रारूप-6, जिन्होनें 01.01.2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है। प्रारूप-7 मतदाता सूची में अकिंत प्रविष्टि को हटाने (अपमार्जित करने हेतु)। प्र्रारूप-6। द्वारा प्रवासी भारतीयों का नाम मतदाता सूची में सम्म्लिित करने हेतु। प्रारूप-8 मतदाता सूची की किसी भी प्रविष्टि को संशोधन करने एवं डुप्लीकेट मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने हेतु। प्रारूप-8। द्वारा एक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्दर दूसरे मतदेय स्थल पर स्थानान्तरण हेतु। प्रारूप-001 डुप्लीकेट मतदाता फोटो पहचान पत्र (बिना कोई संशोधन के) बनाने हेतु प्रयोग किया जायेगा।
स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत पी0बी0ए0एस0 इण्टर कालेज में तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन प्रशिक्षण में उपस्थित समस्त स्काउट एवं गाइड के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत रैली निकाली गई। रैली में समस्त स्काउट एवं गाइड द्वारा आगामी कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक/नोडल अधिकारी स्वीप श्रीमती रीतू गोयल, राजेश कुमार प्रजापति सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर अलीगढ मण्डल, राजेश कुमार शुक्ल प्रधानाचार्य पी0बी0ए0एस0 इण्टर कालेज हाथरस, धीरेन्द्र प्रताप सिह जिला संगठन आयुक्त स्काउट आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!