एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 2 को

हाथरस । शासन की मंशा एवं जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिए गये निर्देशों के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0, व महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, हाथरस के संयुक्त तत्वावधान में दीपावली के शुभ अवसर पर दिनांकः 02.11.2021 को पुरानी कलैक्ट्रेट, तालाब चौराहा, हाथरस पर एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह एक निःशुल्क रोजगार मेला है। उक्त दिनाकिंत/स्थल पर जनपद हाथरस के बेरोजगार युवाओं को औद्योगिक अधिष्ठान/सेवा प्रदाताओं/नियोजकों के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे।
रोजगार मेले में मेक आर्गेनिक इण्डिया, यश इन्फोटेक इण्डिया, स्मार्ट टच इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा0लि0, टेस्को रिन्यूवल एनर्जी सोल्यूशन, स्कोरपिक्स इण्डिया, एक्सजेंट एक्वॉ प्रा0लि0, कल्याणी सोलर पॉवर, सिस्को एक्वॉ प्रा0लि0, स्टार्स रेनबो लाइफ्स, न्यू यूनीकेयर हेल्थ सोल्यूशन, मगाधा एग्रो टेक, हिताशी हेल्थ केयर, टाटा स्ट्राइव स्किल डवलपमेंट प्रा0लि0, भारतीय बौद्धिक विकास समिति उ0प्र0, पुखराज हेल्थ केयर इत्यादि कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है।
दिनांकः 02.11.2021 को आयोजित होने वाले एकदिवसीय रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु बेरोजगार अभ्यर्थी अपना रिज्यूम, समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्रों की प्रतिलिपि, अनुभव प्रमाणपत्र तथा एक फोटो साथ लेकर अवश्य पहुॅंचें। बेरोजगार अभ्यर्थी उक्त दिनांक और स्थान पर समय से पहुॅंचकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाऐं।

error: Content is protected !!