30 अक्टूबर को प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा यात्रा आयेगी सिकंदरा राऊ ,जोरदार स्वागत की तैयारी

हाथरस। प्रदेश सचिव प्रभारी अमित सिंह एवं जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने 30 अक्टूबर को प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा यात्रा हाथरस जनपद के सिकंदरा राऊ विधानसभा में प्रवेश करेगी उस संदर्भ में आज जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर यात्रा के सिकंदराराऊ प्रवेश से लेकर हाथरस एवं सादाबाद आगरा गमन तक का रूट निर्धारण किया प्रदेश सचिव प्रभारी अमित सिंह एवं जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने बताया की प्रतिज्ञा यात्रा 30 अक्टूबर शनिवार दोपहर 3:00 बजे सिकंदराराऊ बिलार गांव पर यात्रा का स्वागत करेंगे उसके उपरांत पंथ चौराहे पर स्वागत उसके उपरांत हाथरस रोड के गांव चमरौली पर सभा एवं स्वागत सलेमपुर पर स्वागत गांव मैंडू में स्वागत हाथरस बिजली कॉटन मिल पर स्वागत बांग्ला चौराहा सासनी गेट कमला बाजार गुडहाई बाजार सराफा बाजार लोहट बाजार सादाबाद गेट रोड शो करते हुए आगरा रोड जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर स्वागत उसके उपरांत सादाबाद में श्रीजी होटल पर स्वागत जवाहर बाजार में रोड शो करते हुए हनुमान मंदिर एवं महर्षि बाल्मीकि जी की महाराज के मंदिर पर पूजा अर्चना उसके उपरांत मंदिर के निकट नुक्कड़ सभा उसके उपरांत बाबा साहब के पार्क पर माल्यार्पण एवं चौधरी चरण सिंह जी के पार्क में चौधरी साहब को नमन करते हुए पूर्व विधायक डॉक्टर अनिल चौधरी जी के क्लीनिक पर स्वागत एवं आगरा की ओर यात्रा प्रस्थान करेगी बैठक में शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम बीना गुप्ता एडवोकेट जितेंद्र गौतम एडवोकेट अनुज कुमार संत मथुरा प्रसाद कुलदीप कुमार सिंह अनुज शर्मा पंडित संतोष शर्मा पन्नालाल संजय कप्तान आदि मौजूद थे

error: Content is protected !!