हाथरस । जिलाधिकारी रमेश रंजन के दिशा निर्देशानुसार डी0ए0पी0 खाद एवं उर्वरकों की काला बाजारी पर अंकुश लगायें जाने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा जनपद में लगातार उर्वरक की दुकानों का तथा सहकारी समितियों का भ्रमण कर कृषकों को डी0ए0पी0 व एन0पी0के0 का वितरण कराया जा रहा है।
जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजेश कुमार द्वारा हसायन के केन्द्रों व दुकानों का निरीक्षण किया गया तथा अपर जिला कृषि अधिकारी सुजान सिंह ने सादाबाद व विसावर के केन्द्रों व दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कृषकों को कृषकों को डी0ए0पी0 व एन0पी0के0 का वितरण कराया गया।
जिला कृषि अधिकारी आर0के0 सिंह ने बताया कि जनपद में 12317 मीट्रिक टन खाद की आपूर्ति की गयी थी जिसमें से 9676 मीट्रिक टन खाद का वितरण करने के पश्चात 2641 मीट्रिक टन खाद अवशेष है। जिसका वितरण किया जा रहा हैं।