हाथरस। नेहरू युवा केन्द्र हाथरस के तत्वाधान में विकास खण्ड सासनी में तिलौठी-लुटसान मार्ग पर 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता एवम लम्बीकूद का आयोजन हुआ राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक कपिल ने बताया नेहरू युवा केन्द्र युवाओं को खेल एवम विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ाने का प्रयास करता है उसी कड़ी में यह प्रतियोगिता कराई गई और इसी प्रकार की कई और प्रतियोगिता सासनी विकास खण्ड के विभिन्न गांवों में कराई जाएंगी। इस दौड़ प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में शुभम ने प्रथम, मंजीत ने द्वितीय व कान्हा ने तृतीय स्थान व लम्बीकूद में पवन ने प्रथम,रिंकू ने द्वितीय, अमित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
व्यबस्था में रोहित कुमार,कान्हा,अमित गौड़, जितेंद्र ,ललित, विशाल ,अजय,विंकल आदि बहुत लोगों ने पूरा सहयोग किया।