हाथरस। सदर विधायक हरिशंकर माहौर ने हाथरस विधानसभा की मुख्य सड़क जो नगला उमरा से पीहरि को जोड़ती है का उद्दघाटन किया, श्री माहौर ने बताया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ग्रामों की सड़कों पर विशेष जोर दे रही है जिससे गांवों का विकास हो सके ,छात्रों को स्कूल जाने आने की सुविधा उपलब्ध हो सके, एवं कृषि उत्पाद शीघ्र से शीघ्र मंडियों तक पहुंच सके।
श्री हरिशंकर माहौर के साथ रुहेरी मंडल के अध्यक्ष श्री शिव देव दीक्षित ,युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री चंद्र वीर सिंह ,जिला सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री सत्येंद्र सिंह, श्री देवेंद्र सिंह ,ज्ञानेंद्र शर्मा एडवोकेट, विधायक प्रतिनिधि सुमित आर्य मौजूद रहे।