पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के कुशल नेतृत्व में थाना हसायन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से 02 अवैध तमंचा व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है । अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हसायन पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1- रवीकान्त उर्फ रवी पुत्र गोविन्द निवासी सीधामई थाना हसायन जनपद हाथरस ।
2- मनीष कुमार पुत्र पन्नालाल निवासी ढडौली थाना हसायन जनपद हाथरस ।
बरामदगी का विवरण-
1- 01 अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर (अभियुक्त रवीकान्त उर्फ रवी उपरोक्त से) ।
2- 01 अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर (अभियुक्त मनीष कुमार उपरोक्त से) ।
पंजीकृत अभियोग-
1- मु0अ0सं0 116/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हसायन जनपद हाथरस ।
2- मु0अ0सं0 117/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हसायन जनपद हाथरस ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम-
1- उ0नि0 श्री रामनरेश थाना हसायन जनपद हाथरस ।
2- उ0नि0 श्री दयानन्द सिंह थाना हसायन जनपद हाथरस ।
3- का0 369 विजय बहादुर थाना हसायन जनपद हाथरस ।
4- का0 392 उत्तम कुमार थाना हसायन जनपद हाथरस ।
5- का0 770 विकाश पंवार थाना हसायन जनपद हाथरस ।