मां की पुण्य तिथि पर जरूरतमंदो को कराया भोजन

मथुरा। नर सेवा ही नारायण सेवा है के भाव को चरितार्थ करते हुये अपनी पूज्य माता जी की पुण्यतिथि पर मां की पुण्य तिथि पर जरूरतमंदो को भोजन कराकर सेवा कार्य किया।
बता दें हमेशा अपनी सेवाओं सुर्खियों मे रहने वाली टीम श्री मुरलीवाला युवा सेवा समिति (रोटी बैंक)के ज़िला अध्यक्ष हरेंद्र सोनी की माताजी की पुण्यतिथि थी उनकी याद में पुण्य आत्मा की तृप्ति के लिए नर सेवा नारायण सेवा की सोच को सार्थक करते हुए आज की प्रसादी का आयोजन मथुरा के मालगोदम रेलवे स्टेशन किया गया है जिसमे लोगो को मिठाई माल पुआ व सब्जी वितरित की गई
वही टीम के इलाहाबाद से चलकर आए सगठन मंत्री यतेन्द्र प्रताप सिंग ने लोगो से अपील की है कि आप भी अपने घरों में जो भी उत्सव होते हैं
इन जरूरतमंदो के लिए छोटा सा अंशदान जरुर करे आपके थोड़े से
श्री मुरलीवाला युवा सेवा समिति
परिवार परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता है
कि माताजी की पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणो में स्थान दे
सेवा में साथ रहे शिवकुमार सोनी आशुतोष सिंह दीपू भईया लाला

error: Content is protected !!