हाथरस । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्णढंग से संपन्न कराये जाने हेतु आज कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में मा0 सामान्य प्रेक्षक महोदया श्रीमती पी0 श्री0 वेंकटाप्रिया एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अर्चना वर्मा की उपस्थिति में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु द्वितीय रैंडमाइजेशन सम्पन्न हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 1295 पोलिंग बूथ के सापेक्ष 110 प्रतिशत पर 1426 पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को नियुक्त किया गया है। इनका द्वितीय प्रशिक्षण दिनांक 28, 29, 30 अप्रैल एवं 01 मई 2024 को सैण्ट फ्रान्सिस इण्टर कालेज (सीनियर विंग), अलीगढ़ रोड, हाथरस में प्रातः 10ः00 बजे से 01ः00 बजे तक प्रथम पाली में एवं दोपहर 02ः00 बजे से 05ः00 बजे तक द्वितीय पाली में दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जो भी पीठासीन/मतदान अधिकारी प्रशिक्षण मे अनुपस्थित रहेगें, उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए कठोर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
रैंडमाइजेशन के दौरान प्रभारी अधिकारी (कार्मिक)/मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डीआईओ एनआईसी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी, लोकेन्द्र, अमित आदि उपस्थित रहे।