हाथरस । प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान में योगदान हेतु वार्ड 23 की सभासद अंजली शर्मा को कलक्ट्रेट पर आयोजित एक समारोह में शोल उड़ाकर एवँ प्रशस्ति पर देकर सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा,सम्मान एवँ स्वावलम्बन हेतु किये गये कार्यो के लिये दिया गया। उन्हें शक्ति योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नारी सुरक्षा नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन का सूक्त वाक्य रखते हुए गत शारदीय नवरात्र में मिशन शक्ति का आरंभ किया था । अभियान के तहत वर्ष पर्यंत जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किये गये । मिशन शक्ति कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए सरकार द्वारा इसका तीसरा फेज आज से शुरू किया है।