हाथरस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुरसान खण्ड व नगर के होली मिलन समारोह का आयोजन जेपी डिग्री कॉलेज कोटा में आयोजित किया गया। इस अवसर पर आनन्द से सरोबार सभी स्वयंसेवकों ने पुष्पों की होली के साथ ठंडाई व मिठाई का आनन्द लिया ।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ खण्ड संघचालक गुलाब सिंह, जेपी कालेज के प्रबन्धक रामशंकर , जिला सह कार्यवाह आलोक पचौरी ,जिला बौद्धिक प्रमुख पवन शर्मा ,जिला प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया।
इस अवसर पर होली गीतों का गान किया गया।मुख्य वक्ता आरएसएस के सह जिला कार्यवाह आलोक पचौरी ने कहा कि होली ब्रज का प्रमुख त्योहार है। सामाजिक समरसता के रंग में रंग कर बहुरंगी समाज के निर्माण में होली सभी को प्रेम के साथ मिलजुल कर रहने का संदेश देती है। उन्होंने सभी को होली की बधाइयां दी। कार्यक्रम में होली गीतों एव काव्य का पाठ हुआ। पुष्पों की होली के बाद गुलाल की होली खेली गई।
इस अवसर पर मुरसान नगर व खण्ड प्रचारक संजीव , हाथरस नगर प्रचारक शिविम , मुरसान नगर सह संघचालक सुनील कुमार विश्वास , नगर कार्यवाह कपिल , खण्ड कार्यवाह भुवनेश , अमित ललित ,जितेंद्र पाठक सनी ,अभिषेक राघव ,सुरेश सिंह , अवधेश तिवारी , नीरज ,मनीष ,हाथरस नगर प्रचारक शिवम ,सक्षम पाठक ,सागर शर्मा , आदि मौजूद रहे।