योगी सरकार का उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को होली का तोहफा, गैस सिलेंडर भरवाने को खाते में पहुँच रही धनराशि

जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कुल 172705 लाभार्थी
हाथरस । मा0 प्रभारी मंत्री/मा0 मंत्री महिला कल्याण बल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उ0प्र0 शासन श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने मा0 जनप्रतिनिधिगणों एवं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस रिफिल हेतु राज्य सरकार द्वारा दी जा रही धनराशि रूपये 508.14 के प्रतीकात्मक चैक वितरण कर होली के त्योहार की हार्दिक शुभकामनाऐं दी।
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस रिफिल धनराशि रूपये 508.14 के प्रतीकात्मक चैक वितरण संबंधी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। मा0 प्रभारी मंत्री, मा0 जनप्रतिनिधिगणों, अधिकारियों एवं लाभार्थियों ने मा0 प्रधानमंत्री जी तथा मां मुख्यमंत्री जी के उद्यबोधन को सुना।
इस अवसर पर मा0 प्रभारी मंत्री/मा0 मंत्री महिला कल्याण बल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उ0प्र0 शासन श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने कहा कि उज्जवला योजना के प्रत्येक लाभार्थी को दीपावली व होली के अवसर पर निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसके लिए केन्द्र सरकार की ओर से 334.78 रूपये एवं उ०प्र० सरकार की ओर से 508.14 रूपये की सब्सिडी दी जा रही है। इस प्रकार कुल 1.86 करोड़ पात्र लाभार्थियों को गैस सिलेण्डर रिफिल कराकर कुल 1890 करोड़ रूपये की सब्सिडी उनके बैंक खातों में ट्रांसफर करने का प्रावधान किया गया है। जनपद में उज्जवला योजना के लाभार्थियों हेतु लगभग 17 करोड़ रूपये की सब्सिडी दिये जाने का प्रावधान किया गया है। उन्होनें ने कहा कि होली पर खुशियों का उपहार डबल इंजन की सरकार की मंशा है कि गरीब के घरों का चूल्हा जलता रहें। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार चाहती है कि महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बने इसके लिए उन्होंने उपस्थित महिला लाभार्थियों से विभागों द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वरोजगार स्थापित करें और आर्थिक रूप से अपने परिवार का सशक्त बनाएं। उन्होंने उपस्थित लाभार्थियों एवं अन्य सभी को होली के त्यौहार की हार्दिक बधाई दी।
मा0 विधायक सदर, मा0 विधायक सि0राऊ व जिलाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार ने गरीब एवं असहाय लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए योजना का संचालन कर रही है उन्होंने कहा कि पहले हमारे घरों की महिलाओं द्वारा चूल्हे पर खाना पकाया जाता था जिससे कि उनकी आंखें खराब हो जाती थी और स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां भी हो जाती थी केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के द्वारा उज्ज्वला योजना के माध्यम से पत्र एवं असहाय लोगों को होली के त्योहार के दृष्टिगत निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी के डेमो चेक वितरित किए गए है। उन्होंने उपस्थित लाभार्थियों से गैस सिलेंडर भरने का आवाहन किया जिससे कि उन्हें योजना का लाभ मिल सके। गैस सिलेंडर रिफिल करने के उपरांत सरकार द्वारा लाभार्थियों के खाते में सब्सिडी की धनराशि प्रेषित की जाएगी।
जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने उपस्थित माननीय प्रभारी मंत्री सहित उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधिगाणें का आभार व्यक्त किया एवं होली के त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए होली के त्यौहार को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने का आवाहन किया।
जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुवराज यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि होली के त्यौहार के दृष्टिगत शासन के निर्देशानुसार समस्त उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस रिफिल उपलब्ध कराया जाएगा। समस्त लाभार्थियों को निःशुल्क रिफिल प्राप्त होगा, परन्तु पहले उन्हें पूरा पेमेंट करके दिनांक 31.03.2025 तक गैस एजेन्सी से रिफिल प्राप्त करनी होगी उसके बाद 4-5 दिन में उनके बैंक खाते में संबंधित कम्पनी द्वारा रिफिल की पूरी धनराशि वापस कर दी जायेगी। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत कुल 1.86 करोड़ पात्र लाभार्थियों को चयनित किया गया है, जिनमें से प्रत्येक लाभार्थी को दीपावली व होली के अवसर पर निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसके लिए केन्द्र सरकार की ओर से 334.78 रूपये एवं उ०प्र० सरकार की ओर से 508.14 रूपये की सब्सिडी दी जा रही है। इस प्रकार कुल 1.86 करोड़ पात्र लाभार्थियों को गैस सिलेण्डर रिफिल कराकर कुल 1890 करोड़ रूपये की सब्सिडी उनके बैंक खातों में ट्रांस्फर करने का प्रावधान किया गया है। जनपद हाथरस में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कुल 172705 लाभार्थी हैं, जिनमें से प्रत्येक लाभार्थी को उक्त सब्सिडी से लाभान्वित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान अंजुला माहौर मा० विधायक हाथरस, वीरेन्द्र सिंह राणा मा० विधायक सिकन्द्राराऊ एवं जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिंहा, अपर जिलाधिकारी वि०/रा० डा0 बसंत अग्रवाल, उप जिलाधिकारी हाथरस, उप जिलाधिकारी सादाबाद, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, जिला सूचना अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, आदि उपस्थित रहे।
————————————————————–

error: Content is protected !!