आर्यावर्त बैंक क्षेत्रीय कार्यालय, हाथरस ने होली मिलन समारोह का आयोजन कर उमंग और उत्साह बांटा

हाथरस । होली के पवित्र पर्व की पूर्वसंध्या पर आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय, हाथरस के परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बैंक के अंतिम कार्यदिवस पर आयोजित हुआ, जहां सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक-दूसरे को रंगों से सराबोर करते हुए होली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।

बैंक के सहायक महाप्रबंधक आर.एस. वर्मा ने समारोह की शुरुआत करते हुए सभी को होली के रंगों से भरे इस त्योहार की हार्दिक बधाई दी और टीम भावना व सहयोग के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद उप क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मेंद्र मिश्रा ने सभी कर्मचारियों को गुलाल लगाकर होली का पारंपरिक आशीर्वाद प्रदान किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रबंधक हिमांशु शर्मा, ऋषि अग्रवाल, सौरव सिंह, नितेश परमार तथा प्रबंधक भागचंद कुमावत, भरत कोटनाला, अभिषेक कुमार, संजय गौतम, धर्मेंद्र मीणा, दीपक वाष्र्णेय, गौरव गुप्ता, हरि किशन, मनजीत सिंह पराया, बृजमोहन, संजीव कुमार विश्नावत, अंकुर तोमर, संजीव मनचंदा, आलोक गुप्ता, सुश्री अवनिता सक्सेना, सुश्री तनुजा, सुश्री मीनू चौहान, उत्कर्ष गौतम, गौतम बाबू, आशीष लोहानी, आलोक मित्तल, यतेंद्र मोहन गौड, अभिषेक चौधरी, नीरज शर्मा, सुश्री गीता, सुश्री उत्कर्षा पुरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कार्यालय परिसर हर्षोल्लास से गूंज उठा। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दीं और सामूहिक रूप से त्योहार के महत्व को साझा किया। यह समारोह आर्यावर्त बैंक की सांस्कृतिक एकता और कर्मचारियों के बीच सहयोग की भावना को दर्शाता रहा। इस कार्यक्रम की आयोजन गौरव गुप्ता का विशेष सहयोग रहा ।

error: Content is protected !!