सदर विधायक हरिशंकर माहौर बने कोरी समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष

अखिल भारतीय कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत भाई पटेल ने हाथरस सदर के विधायक श्री हरिशंकर माहौर को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है श्री माहौर को यह जिम्मेदारी मिलने पर हाथरस के कार्यकर्ताओं एवं समाज के लोगों में भारी खुशी हुई है हाथरस के माहौर समाज में खुशी व्यक्त करते हुए कहा है के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद पर उनको सुशोभित करना हमारे समाज के लिए बहुत ही गर्व की बात है हमारे हाथरस का कोई भी व्यक्ति इस पद पर पहुंचा यह बहुत बड़ा सम्मान है श्री माहौर इससे पहले कोरी समाज के राष्ट्रीय महामंत्री थे

error: Content is protected !!