आर्गेनाइजेशन के शिविर में करीब 15 दर्जन लोगों ने लगवाई वैक्सीन
हाथरस। यह तो था ही कि अधिवक्ता औरों की बात को रख कर न्याय की लड़ाई लड़ते हैं, लेकिन हाथरस में देखने को मिला कि अधिवक्ता सेवा कार्य भी करते हैं। इंटरनेशनल एडवोकेट आर्गेनाइजेशन के कर्य वाकई सराहनीय हैं।
यह उद्गार इलायची वाली धर्मशाला में इंटरनेशनल एडवोकेट आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर व वैक्सीनेशन कार्य का उद्घाटन करते हुए सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चेतना सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश कुमार शर्मा ने फीता काटा और एडवोकेट आर्गेनाइजेशन के वैक्सीनेशन को राष्ट्रहित में बताया। जिला अध्यक्ष त्रिलोकी शर्मा ने कहा कि वादकारियों के साथ आर्गेनाइजेशन जनहित में तमाम कार्य करता। अपर जिला शासकीय अधिवक्ता नीलकमल कुलश्रेष्ठ ने भी वैक्सीनेशन को जरूरी बताया और जनहित में आर्गेनाइजेशन की पहल की सराहना की। जिला अध्यक्ष महिला विंग मनु भट्ट ने आर्गेनाइजेशन जनहितकारी पहल में महिलाओं से भी बढ़-चढ़ कर सहभागिता की अपील की। इससे पूर्व श्रीमती मनु भट्ट ने सिविल जज टुपट्टा पहना कर व देवेश दीक्षित, हेमंत वार्ष्णेय, विष्णु शर्मा आदि ने श्री राधाकृष्णन की तस्वीर भेंट कर स्वगत किया।
इस अवसर पर हेमंत वार्ष्णेय एडवोकेट, राधेलाल पचौरी, मनु भट्ट, त्रिलोकी शर्मा, आरपी सिंह, सुधीर चौधरी के अलावा जिला विधिक के लिपिक विष्णु शर्मा, यतीश शर्मा व संजय दीक्षित एडवोकेट आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।