हाथरस, दूसरों को जीवन देने के लिए अपने पारिवारिक उत्सवों को जन सरोकार के साथ मनाएं
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स की अनोखी पहल के तहत बिटिया हर्षिता वार्ष्णेय के जन्मदिन के अवसर पर तृतीय रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक बागला हॉस्पिटल में किया गया
शिविर का उद्घाटन करते हुए एसडीएम सदर विपिन कुमार शिवहरे ने कहा कि यह अनोखी पहल लोगों में जागरूकता लाएगी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों से आम जनमानस जागरूक होने के साथ-साथ हम दूसरों को जीवन देने का भी कार्य करते हैं एडीएचआर को ऐसे प्रेरणादायक कार्यों के लिए साधुवाद देता हूं और मैं भी ऐसी जनमुहिम का हिस्सा बनकर दूसरों को जीवन बचाने के लिए तत्पर रहूंगा
एडीएचआर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने बताया कि ऐसे रक्तदान शिविरों के माध्यम से परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों, यार-दोस्तों को शिविर तक लाने का प्रयास रहता है जिससे कि हम अपने पारिवारिक उत्सवों को सामाजिक सरोकारों से जोड़कर मनाते रहे हम अपने परिवार में किए जा रहे उत्सवों से ज्यादा खुशी और आनंद का पल ऐसे शिविरों में मिलता हैं जहां हम लोगों को जीवन बचाने और देने का कार्य करते हैं
जिला अध्यक्ष सौरभ सिंघल ने कहा कि एडीएचआर रक्त की कमी को पूरा करने के लिए अपने पारिवारिक उत्सवों को भी जनमानस के जीवन को बचाने और नवजीवन देने के लिए करता है और हम पूर्णता प्रयासरत हैं कि किसी भी व्यक्ति को रक्त की कमी से परेशानी या उसकी जान जोखिम में ना पड़े यही एडीएचआर का भरकस प्रयास रहता है
उपस्थित अधिकारी और जनसमूह ने एडीएचआर की अनोखी पहल को काफी सराहा और प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भविष्य में मौका लगने पर हम भी ऐसे उत्सवों को ऐसे ही सामाजिक सरोकारों से जोड़कर मनाएंगे सभी अतिथियों ने हर्षिता वार्ष्णेय को जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां और शुभकामनाएं दी
शिविर की व्यवस्था में शैलेंद्र सांवलिया, कौशल किशोर गुप्ता, सुनीत आर्य, उपवेश कौशिक,डा.पी.पी.सिंह, कमल कांत दोवराबाल, सुनील अग्रवाल,मुकेश गोयल, अमित गर्ग,बाल प्रकाश वार्ष्णेय, भानु प्रकाश, अमन बंसल, हर्ष वार्ष्णेय, गुरून वार्ष्णेय, चन्द्र प्रकाश अग्रवाल, प्रशांत गोयल, चन्द्र कांत जैन,कुलदीप वशिष्ठ, मनोज वार्ष्णेय, रितिक वार्ष्णेय, डा.आर.वी.दुबे, विक्रम सिंह, गोपाल सिंह, हरिश्चंद्र, अरून सूर्या,सोनवीर सिंह विमलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।