पत्रकारों ने दी आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर
हाथरस/ सासनी- सासनी के ब्लाक प्रमुख पति को सत्ता का नशा इतना बढ गया कि उसने अपने मनमुताबिक खबर न छापने पर दैनिक लालसा पत्रकार को फोन पर घर में घुसकर मारने की धमकी दी है, इसके अलावा ब्लाक प्रमुख पति ने धमकी दी है कि जो भी पत्रकार उसके मनमाफिक खबर नहीं छापेगा उसे भी वह घर में घुसकर मारेगा। इसके अलावा अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जिससे सासनी पत्रकारों में रोष छा गया। पत्रकारों ने कोतवाली प्रभारी को ब्लाक प्रमुख पति के खिलाफ तहरीर दी है।
बता दें कि ऐसोसियेशन आॅफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स सासनी के पदाधिकारियों द्वारा कोरोना वायरस के दौरान सासनी पत्रकारों को सम्मानित का सम्मान करते हुए उनके प्रशस्ति पत्रों की छायाप्रति को व्हाटस्प गु्रपों पर पोस्ट कर दिया था। जिसे ब्लाक प्रमुखपति हेमसिंह ठेनुआं पचा नहीं पाए और वह बौखला गये उन्होंने सभी पत्रकारों को एक लाइन में खडा कर धमकी देते हुए दैनिक लालसा पत्रकार सुनील कुमार शर्मा को बुधवार की रात्रि दस बजे फोन कर अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश चंद्र शर्मा के प्रति अभद्रता और अश्लील भाषा का करते हुए सुनील शर्मा से भी अभद्रता की। जब फोन पर सुनील शर्मा ने निष्पक्ष खबर छापने की बात की तो हेमसिंह ठेनुआं ने सुनील शर्मा व अन्य समाचार पत्रों के पत्रकारों को दलाल कहते हुए घर में घुसकर मारने की धमकी दी। यह बात जब अन्य पत्रकारों को पता चली तो पत्रकारों में रोष छा गया। पत्रकारों ने मिलकर हेमसिंह ठेनुआं के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु कोतवाली में एसएचओ अश्वनी कौशिक को तहरीर दी है। इस दौरान मनोज वाष्र्णेय, मनोज दीक्षित, आबिद हुसैन, राहुल प्रकाश, विजेन्द्र सागर, यतेन्द्र कुमार, ललित कौशिक, प्रशांत दीक्षित, गौरव दीक्षित, आदि पत्रकार मौजूद थे।