हाथरस। भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने अपने बूथ संख्या 265 पर घर घर जाकर मोदी सरकार के द्वितीय कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर मोदी का पत्र एवँ योगी सरकार के सुशासन की 3 वर्ष के कार्यों को बारी बारी से लोगों को गंभीरता से समझाया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कल्याणकारी कार्यों में शिक्षा ,सड़क, सुरक्षा ग्रामीण ,विकास किसान, स्वास्थ्य कल्याण ,नागरिक संशोधन ,अधिनियम बिजली, आस्था एवं संस्कृति ,समाज कल्याण ,स्वक्षता प्रधानमंत्री उज्बला योजना, एवं मोदी जी के पत्र उन लोगों को पढ़कर सुनाया। मोदी पत्र में अब तक किए गए कार्यों का पूरा ब्योरा के साथ जनता के द्वारा दिए गए आशीर्वाद का भी जिक्र किया गया है । मोदी के पत्र में अंत में यह लिखा है हमें यह हमेशा याद रखना है कि 130 करोड़ भारतीयों का वर्तमान भविष्य कोई आपदा या कोई विपत्ति तय नहीं कर सकती। हम अपना वर्तमान भी खुद तय करेंगे और अपना भविष्य भी हम आगे बढ़ेंगे । हम प्रगति के पथ पर दौड़ेंगे हम विजय होंगे, हमारी एक हाथ में कर्म और कर्तव्य है तो दूसरे हाथ में सफलता सुनिश्चित है । देश की निरंतर सफलता की इसी कामना के साथ उन्होंने पत्र में सभी को कहा स्वस्थ रहिए सुरक्षित रहिए जागृत रहिए जागरूक रहिए अपने घर में रहिए जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से उपस्थित वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय ,सभासद प्रमोद शर्मा ,भूपेंद्र कौशिक ,रमेश शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्तिथ थे।