हाथरस में एक साथ 6 कोरोना पोजेटिव केस निकले

हाथरस। एक दिन की राहत की खबर के बाद आज एक साथ 6 पोजेटिव केस मिलने के बाद एक बार जनपदवासियो के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई है। जिलाधिकारी ने बताया कि आज हाथरस में कुल 6 पॉजिटिव केस आये है। 1 हसायन से, 3 एक ही परिवार से कोतवाली के पास , 2 मोहल्ला सासनी गेट के पास से। इसके अलावा 121 लोग नेगेटिव आये है। जिलाधिकारी ने बताया कि पोर्टल के अनुसार कुल केस 56 है जिनमे 27 केस एक्टिव है। 27 केसों को डिस्चार्ज किया जा चुक्स है एवँ 02 केसों की मृत्यु हो गई है।वहीँ 121 अन्य लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

error: Content is protected !!