विद्यार्थी परिषद, हाथरस द्वारा गरीब और असहायों लोगो को किया भोजन वितरण

हाथरस। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, हाथरस ने कोरोना वैश्विक महामारी में निरंतर सेवा कार्य के चलते हुए कार्यकर्ताओ ने संस्कार वैल्फेयर सोसाइटी के सहयोग से नगर में गरीब एवं असहायों लोगो को भोजन वितरण का कार्य किया ।
विद्यार्थी परिषद के प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य जय शर्मा ने कहा कि संगठन इस महामारी के दौरान सेवा कार्य निरन्तर करता रहेगा । अभाविक के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला, नगर एवं बस्तियों में लोगो को कोविड़ वैक्सीन लगवाने हेतु जन जागरण कार्यक्रम, सेनेटाइजर, मास्क वितरण, एवं पशु पक्षियों को भोजन पानी की व्यवस्था का कार्य कर रहे है ।
जिला संगठन मंत्री दिव्यांशु जी ने कहा कि किसी भी प्रकार की मदद (आवश्यकता) के लिए अभाविक के कार्यकर्ता से संपर्क करें इस महामारी में हम सबको अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए । विद्यार्थी परिषद ने महामारी में परामर्श के लिए कुछ चिकित्सकों के नम्बर एवं हेल्पलाइन नम्बर भी सार्वजनिक किये है ताकि लोगो को घर रहकर उचित परामर्श मिल सके । इस अभियान में जय शर्मा, दिव्यांशु पचौरी, विकास शर्मा, अविनाश शर्मा, गौरव रावत, अनिल वर्मा (माही), शुभम कुशवाह, सौरव सारस्वत, नीरज गोस्वामी, हर्ष वर्धन, रोहित अग्रवाल, आदित्य गोस्वामी, मुदित, आदि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!