आरएसएस कार्यकर्ता टोली बनाकर कर रहे सेवा कार्य

हाथरस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हाथरस हरिगढ़ सेवा विभाग द्वारा अखिल भारतीय आव्हान पर हाथरस जनपद के प्रत्येक नगर वह खंडों में कोरोना से लड़ने हेतु अनेक सेवा कार्य किये जा रहे है। जिले में टोली के माध्यम से बंधुओं द्वारा अनेकों अनेक सेवा कार्य किए जा रहे हैं जिससे लोगों में कोरोना से लड़ाई में आगे बढ़ सके ।जिसमें प्रमुख रूप से कोविड-19 के विरुद्ध अनेकों कार्यकर्ताओं के द्वारा तथा ऑनलाइन चिकित्सीय परामर्श की व्यवस्था 12 स्थानों पर की गई है। कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान व अंतिम संस्कार कई स्थानों पर किया गया। पूरे जनपद में आयुष काढ़ा का निर्माण व वितरण स्वयंसेवको द्वारा समूह बनाकर घर-घर पहुंचाया जा रहा है। साथ ही लोगों को वैक्सीनेशन टीका की पूरी जानकारी दी जा रही है उन्हें केंद्रों तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था व पर्याप्त जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा लोगों को काढ़ा बनाने का तरीका ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ,मास्क पहनना, बार-बार हाथ धोना ,यह बात गांव-गांव जाकर समझाई जा रही है ।इसके अलावा जिले की प्रमुख गौशालाओं में चारे की पर्याप्त मात्रा व्यवस्था भी की गई । और नगर के कई मोहल्लों को सैनिटाइज सेवा विभाग द्वारा कराया गया। साथ ही लोगों में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए डॉ यू एस गौड के सह्योग से होमियोपैथी की दवाओं का वितरण किया गया। इस महा अभियान में अपने जिले के विभाग प्रचारक जितेंद्र , विभाग सेवा प्रमुख मनवीर ,सह विभाग कार्यवाह अजय, जिला प्रचारक धर्मेंद्र ,सह जिला कार्यवाह उमाशंकर व प्रदीप गर्ग , जिला संघचालक सुखपाल पूरे सेवा कार्य की देखरेख में लगे हुए हैं । जिले में पूरे कार्य को गति देने में प्रमुख रूप से जिला सेवा प्रमुख आलोक पचौरी, सह जिला सेवा प्रमुख चंद्र प्रकाश, विभाग योग प्रमुख हजारी लाल ,जिला कार्यवाह रामकिशन , जिला प्रचार प्रमुख मनोज अग्रवाल राया वाले, जिला सह प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर, नगर प्रचारक चंद्रशेखर ,विस्तारक रविन्द्र , कन्हैया , विस्तारक सौरव ,भूपेंद्र सहित भू प्रकाश ,सुभाष चन्द्र राणा,मुख्य शिक्षक योगेश पचौरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता दिन रात इन सेवा कार्यो में लगे हुए है।

error: Content is protected !!