राजवीर ओरिया ने पेश की ईमानदारी की मिशाल, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष के सहयोग से हतीसा निवासी व्यक्ति का खोया पर्स सौपा

हाथरस। राजस्थान के भरतपुर जिला सरसेना गांव के राजवीर ओरिया सोरों से 5 मई को अपनी निजी गाड़ी से अपने गांव जा रहे थे तो मथुरा रोड़ हाथरस में सड़कर पड़ा हुआ एक पर्स उन्हें दिखाई दिया तो उन्होंने गाड़ी रोकी और पर्स को अपने साथ ले गए अगले दिन राजवीर ओरिया ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह से फोन पर सम्पर्क कर बताया कि हतीसा निवासी किसी राजदीप गहलौत का पर्स गिर गया है जो हमारे पास है आप उन्हें हमारे गांव भेज दें और पर्स में रखी हुई चीज वेरीफाई कराकर वो अपना पर्स ले जाएं राजदीप गहलौत ने सरसेना पहुंचकर गांववासियों को बताया मेरे पर्स में 11375 रुपये,दो एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और जरूरी कागजात थे तो राजवीर ओरिया जी ने राजदीप गहलौत को सारी चीजें और पर्स वापस दे दिया इसके लिए क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह गहलौत ने फोन पर सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया और वादा किया कि राजवीर ओरिया जी ने ईमानदारी की मिसाल पेश कर अपने गांव का जो गौरव बढ़ाया है इसके लिए जल्द ही क्षत्रिय महासभा की एक टीम आपके गांव सरसेना पहुंचकर राजवीर ओरिया जी को सम्मानित करेगी।

error: Content is protected !!