पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन हाथरस में स्थापित किये गये क्वारंटाइन सेंटर का किया गया निरीक्षण

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा कोविड़-19 महामारी के बढते संक्रमण के दृष्टिगत पुलिसकर्मियों के लिये रिजर्व पुलिस लाइन में स्थापित किये गये क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण किया गया । क्वारंटाइन सेंटर कुल 20 बैड की क्षमता का बनाया गया है, जिसमें स्टीम लेने के लिये वेपराइजर, नेबुलाइजर, पल्स ऑक्सीमीटर तथा कोरोना दवाइयों का किट व प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु विटामिन-जिंक आदि की व्यवस्था की गयी है । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्वारंटाइन सेन्टर में मौजूद सामान को चैक किया गया तथा वार्ड मे बने वॉशरुम आदि कि साफ-सफाई व स्वच्छता का जायजा लिया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संक्रमण से बचाव हेतु आईशोलेशन वार्ड को नियमित रुप से सेनिटाइज करते रहने हेतु व साफ-सफाई कराने हेतु तथा क्वारंटाइन सेन्टर उपलब्ध सामान की उपलब्धता को प्रतिदिन चैक करते रहने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया ।
साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कोरोना के लक्षण पाये जाने वाले पुलिसकर्मियों को तत्काल क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट करने हेतु तथा यही पर पुलिसकर्मियों की पहले कोविड-19 की आर0टी0पी0सी0आर0 जाँच कराने व रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हे उनके घर भेजने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया । इसके साथ ही जिस पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, उन्हे कोविड-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक उचित इलाज मुहैया कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया । निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह व स्टोर मोहर्रर आदि कर्मचारी/आधिकारीगण मौजूद रहे ।
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक हाथरस महोदय द्वारा हाथरस पुलिस तथा उनके परिवार के सदस्यों को कोविड-19 सम्बन्धी समस्याओं में सहायता हेतु लगातार “ पुलिस वेलफेयर सेल” कार्यरत है । पुलिस वेलफेयर सेल में पर्याप्त मात्रा में कर्मियो को नियुक्त किया गया है । जहाँ पर पुलिसकर्मी एवं उनके परिवारो को कोरोना वायरस के लक्षण होने पर तत्काल पुलिस वेलफेयर सेल से सम्पर्क स्थापित कर उनकी स्वास्थ्य सम्बन्धी सहायताएं की जा रही है ।

error: Content is protected !!