आरएसएस ने ऑनलाइन मनाई महाराणा प्रताप जयन्ती, महाराणा का जीवन समाज एवँ मातृभूमि के साथ धर्म की रक्षा करने की देता है प्रेरणा:श्रीकृष्ण चंद्र

हाथरस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विद्यार्थी कार्य विभाग द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयन्ती ऑनलाइन मनाई गई। इस अवसर पर विद्यार्थी विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में क्षेत्र कार्यकारणी सदस्य श्रीकृष्ण चंद्र ने महाराणा प्रताप के राष्ट्रप्रेम एवँ वीरता पर प्रकाश डालते हुये स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया।
जिला प्रचारक धर्मेन्द्र ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित एवँ दीपप्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य वक्ता श्री कृष्ण चंद्र ने साहस, शौर्य और युद्ध कौशल से मां भारती को गौरवान्वित करने वाले महान योद्धा महाराणा प्रताप को आदरपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि चितौड़ के राजा महाराणा प्रताप महान योद्धा थे। वह कभी किसी के आगे नही झुके। उन्होंने महाराणा के वीरता पर बोलते हुए कहा कि ” जब जब तेरी तलवार उठी,तो दुश्मन टोली डोल गई।
फीकी पड़ी दहाड़ शेर की, जब जब तूने हुंकार भरी।”
उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने मुगलों के खिलाफ हल्दी घाटी के युद्ध में अपनी सेना का कुशल नेतृत्व किया। वह मुगलों के किसी भी प्रलोभन के आगे नहीं झुके। महाराणा प्रताप की ताकत का लोहा स्वयं मुगल सम्राट अकबर भी मानते थे। मातृभूमि के लिए उनका त्याग और समर्पण सदैव स्मरणीय रहेगा।’
उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन हमे समाज एवँ मातृभूमि की रक्षा के साथ धर्म की रक्षा करने की प्रेरणा देता है।
श्री कृष्ण चंद्र ने अपने उद्बोधन में बहुत ही रोचकता के साथ महाराणा प्रताप की वीरगाथा एवँ राष्ट्रप्रेम का व्याख्यान किया।कार्यक्रम का संचालन सासनी खण्ड कार्यवाह कपिल ने किया।
ऑनलाइन विचार गोष्ठी में जिला प्रचारक धर्मेन्द्र ,नगर प्रचारक चंद्रशेखर ,सिकंदराऊ नगर प्रचारक घनश्याम ,सह जिला संघचालक डॉ यू एस गौड ,जिला कार्यवाह रामकिशन ,जिला सेवा प्रमुख आलोक पचौरी ,जिला सह प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर ,जिला सह बौद्धिक प्रमुख कृष्ण गोपाल ,जिला सम्पर्क प्रमुख विष्णु वर्मा ,जिला विधार्थी प्रमुख प्रवीण शर्मा , विस्तारक सहपऊ रवीन्द्र,विस्तारक सासनी कन्हैया , विस्तारक मुरसान दीपक, भूपेन्द्र , गगन , नगर विद्यार्थी प्रमुख हरपाल सिंह , अनमोल , कृष्णा चौधरी ,सहित काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!