वृहद स्तर पर अभियान चलाकर अग्निशमन विभाग द्वारा किया जा रहा सैनेटाइजेशन

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में कोविड-19 महामारी के लगातार बढते संक्रमण पर प्रभावी नियत्रंण एवं रोकथाम/बचाव हेतु वृहद स्तर पर अभियान चलाकर अग्निशमन विभाग द्वारा जनपद के थाना/चौराहों/मुख्य स्थानों आदि पर सैनेटाईजेशन का कार्य किया गया । अग्निशमन टीम द्वारा सोडियम हाइड्रोक्लोराइड के घोल का छिडकाव जनपद के विभिन्न स्थानो पर किया गया । अग्निशमन टीम द्वारा फायर सर्विस वाहनों से जनपद के 1- कोतवाली सासनी 2- एस0बी0आई0 बैंक सासनी 3- बस स्टैंड सासनी 4- सामुदायिक स्थास्थ्य केन्द्र सासनी 5- नगर पंचायत कार्यालय सासनी 6- मण्डी समिति सासनी 7- ब्लॉक परिसर सासनी 8- तहसील परिसर सासनी 9- कोतवाली चौराहा सासनी 10- बिजली घर सासनी 11- सिविल कोर्ट सादाबाद 12- कार्यालय क्षेत्राधिकारी सादाबाद 13- कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी सादाबाद 14- तहसील परिसर सादाबाद 15- थाना परिसर आवासीय सादाबाद 16- थाना परिसर अनावासीय सादाबाद 17- मण्डी समिति सादाबाद 18- एस0बी0आई0 बैंक सादाबाद 19- कैनरा बैंक सादाबाद 20- पी0एन0बी0 बैंक सादाबाद 21. यूनियन बैंक सादाबाद 22-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सादाबाद 23. ब्लॉक परिसर सादाबाद आदि स्थानो पर सैनेटाईजेशन का कार्य किया गया । इसके साथ ही लोगो से कोविड-19 महामारी से बचने हेतु बेवजह अपने घर से बाहर न निकलने तथा नियमित मास्क का प्रयोग करने तथा हाथो को नियमित रुप से सैनेटाईज करते रहने हेतु तथा जनपद में जारी कोरोना कर्फ्यू का शतप्रतिशत पालन करने हेतु अपील की गयी ।

error: Content is protected !!