कानूनी सेवा केन्द्र द्वारा दिया जा रहा निःशुल्क परामर्श, जरूरतमंद हैल्पलाइन नम्बरों पर कॉल या व्हाट्स एप मैसेज से ले सकते है परामर्श

हाथरस। कानूनी सेवा केन्द्र द्वारा सामाजिक बकालत सेवाओं के तहत कोरोना महामारी के दुष्प्रभावों को दृष्टिगत रखकर समाजहित में आमजन को सस्ता एवं सुलभ न्याय व जनहितकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कराने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय एवं आवश्यकता होने पर मा0 उच्च न्यायालय, मा0 उच्चतम न्यायालय विभिन्न आयोगों व विभागों के विषय विशेषज्ञ अधिवक्ताओं/चार्टेड एकाउंटेंट/चिकित्सक/कुशल व्यक्तियों से निःशुल्क परामर्श की व्यवस्था की गई है।
विशिष्ट निःशुल्क परामर्श सेवा में 1- आपराधिक, 2- दीवानी, 3- राजस्व, 4- मानवाधिकार, 5- पर्यावरण, 6- जनहितकारी, 7- पारिवारिक, 8- घरेलू हिंसा, 9- मोटर दुर्घटना, 10- उपभोक्ता, 11- वरिष्ठ नागरिक, 12- महिला, 13- दिव्यांग, 14- युवा, 15- बाल, 16- शिशु, 17- पशु क्रूरता, 18- खाद्य सुरक्षा, 19- कृषि, 20- श्रमिक/कर्मकारक्षतिपूर्ति, 21- नौकरी एवं नौकरी सम्बन्धी लाभ (बीमा, फण्ड, ग्रेच्युटी, पेंशन आदि), 22- निबंधन (ट्रस्ट, सोसाइटीज, वसीयत, बैनामा, इकरारनामा, विवाह, गोदनामा आदि), 23- ट्रांसपोर्ट कार्यालय, 24- शिक्षा, 25- स्वास्थ्य, 26- खाद्य सुरक्षा, 27- सूचना अधिकार, 28- जी0एस0टी0, 29- आयकर, 30- कम्पनी, 31- औद्योगिक, 32- बीमा, 33- बैकिंग/इन्वैस्टमेंट, 34- लोकपाल/लोकायुक्त, 35- रोजगार आदि समाज कल्याण से जुड़े क्षेत्र को शामिल किया गया है।
उपरोक्त सेवा भारतीय संविधान के अनुरूप बिना किसी प्रकार के भेदभाव से स्वैच्छिक तौर पर, वर्तमान परिस्थितियों में दी जा रही है। सेवा का लाभ लेने हेतु हैल्पलाइन नम्बरों पर कॉल अथवा व्हाट्स एप मैसेज कर सम्पर्क किया जा सकता है। हैल्पलाइन नं0- 8218590454 व 9897710604 है।
उक्त जानकारी कानूनी सेवा केन्द्र के संस्थापक श्री हरीश कुमार शर्मा एडवोकेट द्वारा जनहित में दी गयी है।

error: Content is protected !!