हाथरस, यह मास्क नहीं कोरोना से बचने का सबसे आसान तरीका है जब चेहरे पर मास्क होगा तब कोरोना को हराना हमारा टास्क होगा
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स द्वारा लगातार जनता में जागरूकता लाने के उद्देश्य मास्क वितरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है आज इसी कड़ी में सराफा चौराहे पर मास्क वितरण करते हुए राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने कहा कि स्थिति भयावह होती जा रही है लेकिन बहुत से लोग अभी भी मास्क के महत्व को नहीं समझ रहे हैं कोरोना से लड़ना है तो चेहरे पर मास्क अवश्य होना चाहिए कोरोना को हराने के लिए जागरूक नागरिक की भूमिका निभानी होगी
राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेंद्र गोयल ने आम जनता से अपील की कि चेहरे पर मास्क कोरोना की लड़ाई को आसान कर देगा और हमें अपनी जिम्मेदारी का एहसास कराते हुए अन्य परेशानियों से भी बचाएगा
जिला महासचिव शैलेन्द्र सांवलिया ने आम जनमानस से अपील की के कोरोना को हराने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा कर राष्ट्रधर्म निभाए जिससे हम इस वैश्विक बीमारी को खत्म करने में कामयाब हो सके
आज के जागरूकता कार्यक्रम में बाल प्रकाश वार्ष्णेय,राजेश वार्ष्णेय मदन गोपाल, डा.पी.पी.सिंह, मनोज कुमार वार्ष्णेय,आदि लोग उपस्थित रहे।