सेवानिवृत्त सहायक निदेशक सूचना यतीश चन्द्र गुप्ता ने कोरोना से बचाव हेतु लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की

स्वयं ने भी लगवाई कोवीशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज़

अलीगढ़। नगला तिकोना (सुरेंद्र नगर) स्थित PHC पर सेवानिवृत्त सहायक निदेशक (सूचना) यतीश चन्द्र गुप्ता ने कोवीशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज़ तथा नगर निगम के पूर्व पार्षद नितिन अरोरा ने पहली डोज़ लगवाई। उन्होंने PHC इंचार्ज डॉ.आशिया शेरवानी, पैरा-मेडिकल स्टाफ के कार्य-व्यवहार तथा इन्तज़ाम की मुक्तकंठ सराहना की। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी लोग अपनी सेहत एवं स्वस्थ्य समाज की खातिर शासन की गाइड लाइन के अनुसार बेहिचक कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाकर कोरोना की चैन को तोड़ने में महति योगदान दें,शासन-प्रशासन द्वारा इस महामारी से बचाव के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त कोवैक्सीन लगाने के चाक-चौबंद बंदोबस्त किए गए हैं। उन्होंने कोविड वेक्सिनेशन के अलावा सावधानी बतौर मुंह पर मास्क लगाने, दो गज की दूरी बनाए रखने और साबुन से बार-बार हाथ धोने जैसी जरूरी सतर्कता बरतने हेतु लोगों से पुरजोर अपील की है।

error: Content is protected !!