हाथरस। जिले में कुल 70.55 प्रतिशत मतदान हुआ।युवाओं एवँ बुजुर्गों ने भ8 मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लिया। दोपहर की तेज धूप भी मतदाताओं को रोक नही पाई। पंचायत चुनावों में सुबह से ही वोटर अपना वोट डालने निकले जो अभी तक जारी है। मददाताओ में काफी उत्साह देखा जा रहा है। मतदान 6 बजे तक कुल 70.55 प्रतिशत वोट डाले गये है। जिले में ब्लॉक अनुसार इस प्रकार रहा वोट प्रतिशत
हाथरस ब्लॉक -71.06
सासनी ब्लाक -66.94
मुरसान ब्लॉक-67.85
सहपऊ – 70.15
सादाबाद -72.61
सिकंदराराऊ-72.27
हसायन – 70.98