एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स ने कोरोना से लड़ाई का लिया संकल्प, लोगों को जागरूक कर बांटे मास्क

हाथरस। एक बार फिर कोरोना से लड़ाई का समय आ गया है कोरोना फिर एक बार कहर बरपा रहा है उसको रोकने के लिए हम सबका तैयार रहना चाहिए
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के तत्वावधान में कोरोना से लड़ाई का संकल्प लिया ए डी एच आर द्वारा कोरोना से बचाव के लिए लोगों में जागरूकता और मास्क वितरण कर आव्हान किया
अभियान को प्रारंभ करते हुए हैं राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने कहा कि एक बार फिर हम लोगों को सतर्कता, जागरूकता की जरूरत है कोरोना पूरे देश में एक कहर के रूप में फैल रहा है आम आदमी को अभी से सतर्क हो जाना चाहिए और कोरोना की लड़ाई को जागरूकता से ही लड़ा जा सकता है ए डी एच आर द्वारा आज से इस अभियान की शुरुआत कर दी गई है मास्क वितरण के साथ-साथ लोगों से आव्हान किया जा रहा है कि हम सब एक बार फिर कोरोना से संघर्ष के लिए तैयार रहें
जिला अध्यक्ष सौरभ सिंघल ने कहा कि ए डी एच आर ने हमेशा से ही जनहित में जागरूकता लाकर लोगों को बचाव के लिए प्रेरित किया है पिछले वर्ष कोरोना काल में भी एडीएचआर द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया और आगे भी हम लोग ऐसे संक्रमण काल में भी लोगों जागरूक करते हैं आप लोग जागरूक होकर इस लड़ाई को एक बार फिर लड़े और एक बार जीत फिर हमारी होगी
और जो लोग वैक्सीनेशन के लिए सरकार की गाइड लाइन के अनुसार उपयुक्त हो वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीनेशन कराएं
आज के जागरूकता अभियान में अलीगढ़ से हैंड्स फॉर हेल्प संस्था के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार व विशाल वार्ष्णेय ने भी लोगों को जागरूक किया
जिला महासचिव शैलेंद्र सांवलिया, मदन गोपाल वार्ष्णेय, डॉ डीपी सिंह ,दुर्गेश वर्मा (सभासद), बाल प्रकाश वार्ष्णेय, राजेश वार्ष्णेय, आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!