श्री रामजन्मभूमि मंदिर हेतु 15 जनवरी से शुरू होने वाले निधि समर्पण अभियान के कार्यालय का शुभारम्भ

हाथरस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अयोध्या में भव्य एवँ अलौकिक श्री राम मंदिर हेतु 15 जनवरी से शुरू हो रहे निधि समर्पण अभियान के कार्यालय का कमला बाजार स्थित सेठ मदन गोपाल जी के तबेले के नाम से विख्यात परिसर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हो गया। निधि समर्पण अभियान से सम्बंधित सभी कार्य यही से होंगे।
कार्यालय का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख सुशील ,विभाग संघ चालक राजकुमार एवँ जिला संघचालक सुखपाल ने भगवान राम के चित्र के सम्मुख दीपप्रज्जलन के साथ किया।
इस अवसर पर मुख्यवक्ता क्षेत्रीय शैक्षिक प्रमुख सुशील ने मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन को आदर्श जीवन बताते हुये कहा कि रामराज्य में सभी सुखी थे। हमें उनके जीवन को समझकर अपने जीवन को आदर्श बनाना है इसलिये भगवान श्री राम के मंदिर को भव्य एवँ दिव्य बनाना है। उन्होंने कहा कि वर्षो तक हमारे आराध्य भगवान श्री राम टाट पर विराजमान रहे। लेकिन आज वह समय आ गया है जब प्रभु श्री राम का अपने जन्मस्थल पर ही भव्य एवँ अलौकिक मंदिर होगा। मंदिर निर्माण में सबका सद्भाव हो इसलिये प्रत्येक परिवार को अपनी क्षमता से अधिक प्रयास कर मंदिर हेतु समर्पण करना है।
जिला प्रचारक धर्मेन्द्र ने कहा कि कार्यालय से कार्य सुचारू, व्यवस्थिति एवँ सरलता से होता रहे इसलिए कार्यालय की स्थापना की गई है। यहां से अभियान से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी रामभक्तों को उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि निधि संग्रह टोलियां सभी हिन्दू परिवारों के घर पर पहुँचेगी। उन्होंने हिन्दू समाज से श्री राम जन्मभूमि मंदिर हेतु समर्पण करने का आह्वान किया
इस अवसर पर जिला प्रचारक धर्मेन्द्र , नगर प्रचारक चंद्रशेखर , निधि समर्पण अभियान जिला पालक अजय कुलश्रेष्ठ, जिला अभियान प्रमुख मनोज अग्रवाल, नगर अभियान प्रमुख सुनीत आर्य ,नगर अभियान निधि प्रमुख प्रदीप यादव, सह प्रमुख कपिल अग्रवाल, जिला कार्यवाह रामकिशन , जिला सह कार्यवाह उमाशंकर वार्ष्णेय ,जिला सह प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर, विधायक सदर हरिशंकर माहौर ,
हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य, भाजपा की जिला मंत्री श्रीमती संध्या आर्य, रवि जोशी , राम हरि चाहर ,ओपी अग्रवाल ,कैलाश कूलवाल ,सतीश अग्रवाल ,मोर मुकुट वर्मा , सुनीता वर्मा , तरुण बघेल, नीलम कुशवाहा , रामवीर सिंह पोनियां ,सभासद नारायण लाल , सभासद प्रदीप शर्मा जितेंद्र कुमार सिंह, सुनील वर्मा एडवोकेट ,मनोज वर्मा एडवोकेट , शिवम निषाद ,पदम कुमार दीपक पवार, राजू राठोर, तरूण शर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!