हाथरस । जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने नगला जयलाल से रसीदपुर, गढ़ी गुमानी से प्रथी नगला तक तथा नगला मोठा की जिला पंचायत द्वारा बनायी जा रही सड़कों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पटरी पर बनाये जा रहे सड़क मार्ग के दोनों तरफ मानक के अनुसार मिट्टी डलवाने एवं ब्रिक ऐजिंग को लगाने के निर्देश दिये। नगला जयलाल से रसीदपुर मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य को मानक एवं गुणवत्ता पूर्ण ढ़ग से कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मार्ग बनने के पश्चात यदि परीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की कमी पायी जाती है तो सम्बन्धी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। सड़क का लेबल उचा नीचा होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सड़क का लेबल एक समान बनाने के निर्देश दिये। उन्होने बन रही सड़क का जीएसबी, जी-2 तथा जी-3 मानक की जाॅच हेतु सड़क मार्ग मे गढ़डा करके गेज के माध्यम से जांच की गयी। जो कि मानक के अनुरूप पाया गया।
सहायक अभियन्ता जिला पंचायत रूपिका श्रीवास्तव ने बताया कि नगला जयलाल से रसीदपुर की सड़क 1.5 किलोमीटर, गढ़ी गुमानी से प्रथी नगला तक की सड़क 1.5 किलोमीटर तथा नगला मोठा की सड़क की लम्बाई 380 मीटर है। जिसका कार्य जिला पंचायत विभाग द्वारा कराया जा रहा है। सड़क निर्माण का कार्य बम्बे की पटरी पर किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान एक्सीयन आरईडी, सहायक अभियन्ता आरईडी अनिल कुमार, अपर मुख्य अधिकारी हरि पाल सिंह यादव, अंजू कुमार शर्मा, सहायक अभियन्ता राज कुमार सिंह सहायक अभियन्ता, राहुल सिंह तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।