” विश्व पटल पर फिर से गूंजे भारत माँ की जय” के संकल्प के साथ संघ का चार दिवसीय घोष वर्ग का समापन

हाथरस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर लेवर कॉलोनी में चल रहे चार दिवसीय घोष वर्ग का समापन हो गया। घोष वर्ग में आये स्वयंसेवको ने बंसी, शंख व आनक आदि वाद्य यंत्रों का प्रशिक्षरण पूर्ण किया। इस अवसर पर प्रशिक्षरणार्थियों वाद्य यंत्रों में प्राप्त कौशल का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।
समापन समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रचारक धर्मेंद्र ने उपस्थित स्वयसेवकों का मार्गदर्शन करते हुये प्रशिक्षरणार्थियों से कहा कि ” विश्व पटल पर फिर से गूंजे भारत माँ की जय” के संकल्प के साथ भारतीय संस्कृति एवं समाज के लिये कार्य करें जिससे समाज मे व्याप्त कुरूतियों एवँ भेदभाव को खत्म किया जा सके और विश्व पटल पर भारत पुनः विश्व गुरु बने। उन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षरणथ्री अपने वाद्यों के निरन्तर अभ्यास करके इसमें ओर भी निपुणता प्राप्त करें।
घोष वर्ग में प्रदर्शन करते हुये स्वयसेवकों ने कदम ताल करते हुये घोष की धुन को बजाया ।प्रदर्शन में सभी स्वयंसवकों में अनुशासन की भी झलक दिखी।
घोष वर्ग में जिले की सिकंदराराऊ , सासनी, सादाबाद ,सहपऊ एवँ मुरसान से प्रशिक्षरणार्थियों ने भाग लिया जिसमें उन्होंने विभिन्न सत्रों में अलग-अलग वाद्यों का व्यावहारिक वादन एवं सैद्धांतिक लिपि अभ्यास सीखा।
इससे पूर्व समापन समारोह का जिला प्रचारक धर्मेंद्र एवँ प्रान्त घोष प्रमुख ललित व विद्या भारती के घोष प्रमुख गोपाल ने अद्यय सर संघचालक केशव राव बलिराम हेडगेवार एवँ पूज्य श्रीगुरूजी के छवि चित्र के सम्मुख दीपप्रज्वलन एवँ पुष्प अर्पित कर किया।
इस अवसर पर जिला घोष प्रमुख सतेन्द्र सिंह,वर्ग कार्यवाह श्रीनिवास , नगर प्रचारक ईजी लाखन , जिला सह कार्यवाह उमाशंकर वार्ष्णेय ,जिला संपर्क प्रमुख विष्णु वर्मा , घन्यश्याम , भरतलाल ,कन्हैया , मोहित , रवेंद्र सहित वर्ग की व्यवस्था में जिला व्यवस्था प्रमुख मनीष अग्रवाल ,जिला सह प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर , सह नगर कार्यवाह भानु , हजारी लाल ,योगेश पचौरी ,प्रबल प्रताप , प्रदीप यादव ,बनवारी लाल , रवी वार्ष्णेय ,प्रधानाचार्य राजबर्धन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!