घोष का प्रशिक्षण व्यक्ति के जीवन को बनाता है गुण संपन्न:जितेंद्र , संघ के चार दिवसीय घोष वर्ग का हुआ शुभारंभ

हाथरस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा चार दिवसीय घोष वर्ग का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर लेवर कॉलोनी में किया गया है। घोष वर्ग का शुभारंभ विभाग प्रचारक जितेंद्र एवँ प्रान्त घोष प्रमुख ललित ने माँ सरस्वती के छवि चित्र पर पुष्प अर्पितकर एवँ दीपप्रज्वलन के साथ किया। घोष वर्ग में जिले की सिकंदराराऊ , सासनी, सादाबाद ,सहपऊ एवँ मुरसान से आये स्वयंसेवक कई प्रकार के वाद्य यंत्रों का प्रशिक्षरण ले रहे है।
वर्ग में बंसी, शंख व आनक जैसे वाद्यों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। घोष वर्ग में प्रशिक्षरणार्थियों को निर्धारित दिनचर्या के अनुसार प्रात: काल उठने से लेकर रात्रि सोने तक विभिन्न सत्रों में अलग-अलग वाद्यों का व्यावहारिक वादन एवं सैद्धांतिक लिपि अभ्यास करवाया जा रहा है।
वर्ग के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुये विभाग प्रचारक जितेंद्र ने कहा कि घोष का प्रशिक्षण व्यक्ति के जीवन को गुण संपन्न बनाता है इसलिए सभी प्रशिक्षरणार्थियों को पूर्ण मन के साथ अनुशासन का पालन करते हुये वाद्य यंत्रों में निपुण होना है। प्रशिक्षरणार्थियों को प्रत्येक वाद्य में न्यूनतम तय रचना बजानी आनी चाहिए। उन्होंने प्रशिक्षरणार्थियों को अच्छे वाद्य वादक बनने की शुभकामनाएं भी दी।
जिला प्रचारक धर्मेंद्र ने बताया कि आरएसएस के प्रशिक्षण वर्ग का उद्देश्य मानव जीवन के कल्याणार्थ नई पीढ़ी को राष्ट्रीयता की भावना से ओतप्रोत कर जनकल्याण के लिए तैयार करना है।
इस अवसर पर जिला घोष प्रमुख सतेन्द्र सिंह,वर्ग कार्यवाह श्रीनिवास , नगर प्रचारक ई. लाखन , घन्यश्याम , मोहित , रवेंद्र सहित वर्ग की व्यवस्था में जिला व्यवस्था प्रमुख मनीष अग्रवाल ,जिला बौद्धिक प्रमुख महेश दुबे , जिला सह प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर , सह नगर कार्यवाह भानु , हजारी लाल ,योगेश पचौरी ,प्रबल प्रताप , प्रदीप यादव ,बनवारी लाल , रवी वार्ष्णेय ,प्रधानाचार्य राजबर्धन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!