कन्या भ्रूण हत्या को रोकना हम सबकी है जिम्मेदारी

हाथरस के विकास खण्ड सादाबाद के सभागार कक्ष में ब्लॉक बाल संरक्षण समिति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ/बाल विवाह टास्कफोर्स की बैठक/प्रशिक्षण का आयोजन खंड विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिमा निमेष की अध्यक्षता में हुई । जिससे उनके द्वारा बताया गया बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं , महिला शक्ति कार्यक्रम का आयोजन महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान देने के लिए किया जा रहा है । बैठक में संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा ने उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बच्चों से संबंधित किशोर न्याय अधिनियम 2015, बालश्रम, स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर योजना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, घरेलू हिंसा व महिला उत्पीड़न वन स्टॉप सेंटर, कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना,चाइल्ड हेल्प लाइन नं0 (1098)181,112 के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत हम सबको बालिकाओं और महिलाओं के प्रति हो रहे सामाजिक भेदभाव को खत्म करना है और प्रत्येक दशा में कन्या को बचाना है और बालिकाओं को शिक्षा हकीकत प्रेरित करना है कन्या भ्रूण हत्या एक जघन्य अपराध तो है ही मानवता व प्रकृति के प्रति भी अत्यंत निंदनीय कार्य हैं जिससे लिंग अनुपात में असंतुलन होता है हम सबको लिंग अनुपात के संकट के प्रति जनमानस को जागरूक एवं संवेदनशील करना सबसे बड़ी आवश्यकता है।
श्रीमती सोनू आर्य प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी, सादाबाद द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर आंगनवाडी कार्यकत्री सदस्य सचिव होने के नाते ग्राम बाल संरक्षण की बैठक त्रैमासिक कराकर ग्राम स्तर पर अनाथ, बेसहारा, संरक्षण से जरूरतमंद आदि बालक/बालिकाओं का चिन्हाकन कर उनकी सूचना ब्लॉक बाल संरक्षण समिति को उपलब्ध करायी जायेगी साथ ही वाल अधिकारों एवं संरक्षण के विषय में ग्राम स्तर पर अभिभावकों संरक्षणको को बच्चों के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील किया जाएगा ।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री दिनेश कुमार सिंघल, सहायक विकास अधिकारी वीरेंद्र कुमार शर्मा, उप निरीक्षक श्री मुन्नालाल, श्री अरविंद कुमार परामर्शदाता श्रीमती कंचन यादव सामाजिक कार्य करती विकासखंड की आंगनवाड़ी कार्यकर्ती आदि उपस्थित रही।

error: Content is protected !!