हाथरस । ठण्ड को मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 जे0पी0 सिंह, ज्वांइट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी हाथरस प्रेम प्रकाश मीणा तथा उप जिलाधिकारी सासनी ने सयुक्त रूप से पात्र लाभार्थियों को कम्बल वितरण किये।
जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय विशनुदास विकास खण्ड मुरसान में 20 कम्बल, प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर में 30 कम्बल विकास खण्ड मुरसान, माॅडल इंग्लिस मीडियम प्राइमरी स्कूल रूहेड़ी में 20 कम्बल विकास खण्ड सासनी तथा संविलियन विद्यालय रहना विकास खण्ड सासनी में 25 कम्बलों का वितरण किया।
जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा वरासत/उत्तराधिकारी दर्ज करने का अभियान पूरा होने के बाद लोगो को उनकी जमीन का हक दिलाने के लिये जमीन की पैमाईस का अभियान शुरू करेगी। इसके तहत यदि वरसात की कार्यवाही छूट जाती है तो ऐसे मामलों में डीम्ड वरासत मनाने की व्यवस्था की गयी है। जिस स्तर पर भी लापरवाही होगी। सम्बन्धित लेखपाल के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी तथा लेखपाल गांव में जाकर खतौनियों मे दर्ज नामों को पढकर सुनायेगें यदि नामों/वरासत में त्रुटि है तो सम्बन्धित लेखपाल को बताकर नामों में सुधार अवश्य करा ले। कोई भी व्यक्ति वरासत होने से वंचित न रहने पाये। उन्होने कहा कि कि सरकार की मंसा है कि व्यक्ति को वरासत के लिये बार-बार तहसील के चक्कर न लगाने पड़े और यह कार्य गांव में ही असानी से हो जाये। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को सहन नही किया जायेगा। यदि वरासत मे किसी प्रकार की शिकायत मिलती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर तहसीलदार हाथरस, तहसीलदार सासनी, लेखपाल, ग्राम प्रधान, स्कूली प्रधानाध्यापक अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।