त्रिस्तरीय पंचायत को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

हाथरस । त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी।
जिलाधिकारी ने समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को सम्पन्न कराना है। इसके लिये मतदान/मतगणना के कार्मिकों के लिये प्रारूप संख्या-01 को दिनांक 19 दिसम्बर 2020 तक हर हाल में भरकर मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि प्रारूप को सही तरीके से पठनीय भाषा में सुन्दर रूप से भरकर भेजना है। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि प्रारूप भरते समय एक बार प्रारूप का अध्ययन अवश्य कर ले। इसमें किसी भी प्रकार की गलत सूचना भर कर न भेजे उन्होने कहा कि अधिकतर विभाग अपने मोबाइल नम्बर गलत तरीके से भर देते है। जिससे बाद में परेशानी का सामना करना पडता हैं। यदि किसी भी प्रकार की प्रारूप में गलती पायी जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी। यदि प्रारूप को भरने में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय में जाकर सम्पर्क कर सकते है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 जे0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बृजेश राठौर, जिला विकास अधिकारी अवधेश कुमार यादव, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव, अर्थ एवं साख्यिकी अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, जिला द्विव्याग जन एवं सशक्तीकरण अधिकारी प्रतिभा पाल, एक्सीयन पी0डब्ल्यू0डी0, एक्सीयन जल निगम विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार, प्रधानाचार्य एम0जी0 पाॅलीटेक्निक मुकेश कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी यतेन्द्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मोहम्मद आजम, सिचाई विभाग, एल0डी0एम0 तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!