सैनिक झण्डा दिवस के अवसर पर विंग कमा0 ने जिलाधिकारी को प्रतीकात्मक झण्डा लगाकर किया सम्मानित

हाथरस । सैनिक झण्डा दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यायल कक्ष में जिलाधिकारी ने सैनिकों को सरकार द्वारा देय सुविधाओं से सम्बन्धित स्मारिका पुस्तक का विमोचन किया तथा विंग कमा0 ने जिलाधिकारी को प्रतीकात्मक झण्डा लगाकर सम्मानित किया।
गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सैनिक झण्डा दिवस जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास हाथरस द्वारा मनाया गया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमाण्डर प्रमोद कुमार (अ0प्रा) ने जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को प्रतीकात्मक झण्डा लगाया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों/शहीद सैनिकों के परिवारों के कल्याणार्थ डिब्बे मे अंशदान करते हुये उ0प्र0 सैनिकों को सरकार द्वारा देय सुविधायों से संबंधित स्मारिका पुस्तक का विमोचन किया। इसके अलावा जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारिओं को भी प्रतीक झण्डे लगाये गये तत्पश्चात उन्होने भूतपूर्व सैनिकों/शहीद सैनिकों के परिवारों के कल्याणार्थ हेतु अंशदान किया।
जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं समस्त नागरिकों से सशस्त्र झण्डा दिवस के अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों/शहीद सैनिकों के परिवारों के कल्याणार्थ यथाशक्ति अंशदान देने व सफलतापूर्वक मनाने हेतु आग्रह किया।
सैनिक झण्डा दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमा0 प्रमोद कुमार, ने कहा कि हमारे सशस्त्र सेनाओं के बहादुर जवान देश की सीमाओं की रक्षा में लगे हुए है तथा आवश्यकता पडने पर देश के गौरव के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है। इसके अतिरिक्त शांति कालीन विपदाओं जैसे बाढ़, भूकम्प आदि के समय जवानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं। प्रतिवर्ष सैनिक झण्डा दिवस के अवसर पर कृतज्ञ राष्ट्र अपने बहादुर सैनिकों की सेवाओं को स्मरण करता है और यथा शक्ति इनके परिवारों के कल्याण के लिए अंशदान देता है।

error: Content is protected !!