डीएम ने की पी0एम0 स्वनिधि योजना की समीक्षा

हाथरस । जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में पी0एम0 स्वनिधि योजना के सम्बन्ध में कलेक्टेªट सभागार में बैठक आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए लीड बैंक मैनेजर को जिन बैकों की प्रगति संन्तोषजनक नही है वह एक हफ्ते के अन्दर सुधार लाना सुनिश्चित करे तथा इसकी प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
परियोजना अधिकारी अनुपम गर्ग ने पी0एम0 स्वनिधि योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिला नगरीय विकास अभिकरण तथा नगर निकायों द्वारा सयुक्त रूप से संचालित पी0एम0 स्वनिधि योजना के अन्तर्गत जनपद हाथरस में प्राप्त कुल आवेदन 7600 के सापेक्ष 7564 पथ विक्रेताओं का पंजीकरण तथा 7577 का आॅनलाइन आवदेन हो चुके है। आॅनलाइन आवेदनों के सापेक्ष 4105 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत हो चुका है। स्वीकृत ऋण के सापेक्ष 2913 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया जा चुका है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 जे0पी0 सिंह, पीओं डूडा, ईओं0 हाथरस डा0 विवेकानन्द, एलडीएम, शाखा प्रबन्धक घनश्याम वाष्र्णेय, ईओं सादाबाद, ईओं हसायन, ईओं मुरसान, ईओं हसायन तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!