हाथरस । उत्तर प्रदेश विधान परिषद आगरा खण्ड शिक्षक/स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने समस्त प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बूथों एवं केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिए। सभी अधिशासी अधिकारियों, नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया कि मतदान के पूर्व कम से कम दो बार मतदेय स्थलों के कैम्पस/कक्षों को सेनेटाइज किया जाये। आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए। कंट्रोल रूम पर प्राप्त होने वाली शिकायतों/सुझावों को पंजिका में दर्ज करने के निर्देश दिये। उन्होने एआरटीओं को मानक के अनुसार वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल में सभी मतदाताओं को दस्ताने उपलब्ध कराने एवं समस्त मतदेय स्थलों पर समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बृजेश राठौर को निर्देश दिए कि मतदान केंद्र पर जो भी मतदाता आते हैं उनका थर्मल स्क्रीनिंग करने के पश्चात ही मतदान के लिए भेजें यदि किसी व्यक्ति का तापमान अधिक पाया जाता है तो उसे यह बता दें कि उसका मतदान सबसे अंत में कराया जाएगा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रभारी अधिकारी मतपत्र को मतपत्र प्राप्त करने हेतु सभी समुचित व्यवस्था करने हेतु कहा गया। प्रभारी वीडियोग्राफी को सभी मतदेय स्थलों पर प्रत्येक मतदाता की वीडियोग्राफी करने हेतु वीडियोग्राफर नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन से सम्बन्धित सभी सचूनाओं का समय से भिजवाना सुनिश्चित करें। ए0आर0टी0ओ को निर्देशित किया गया कि वह वाहनों को ससमय से पालिंग पार्टियों की रवानगी हेतु उपलब्ध करायें। क्षेत्राधिकारी सि0राऊ को निर्देश दिये गये कि वह पुलिस प्रशासन नियुक्ति करते हुए उनको प्रशिक्षण भी प्रदान कराया जाय।
अपर जिला अधिकारी वित्त/रा0 जे0पी0 सिंह, ने कहा कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है। उन्होंने ने कहा कि जनपद में 08 केंद्र तथा 31 बूथ बनाये गये है। खंड शिक्षक के 3015 मतदाता एवं स्नातक के 15538 मतदाता है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार, तहसीलदार हाथरस प्रवीन कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पंकज माहेश्वरी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।