सासनी कोतवाली मिली कामियाबी पुलिस ने दो जुआरियों को पकडकर जेल भेजा है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांता वीर एवं सी ओ रुचि गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे अपराधी धरपकड़ नियंत्रण अभियान के तहत पुलिस चौकी गोहाना के इंचार्ज एसआई शांति शरण यादव कांस्टेबल अनुज,कास्टेबल अधिकारी शांति व्यवस्था गश्त हेतु ।
गुरूवार को एसएचओ गौरव सक्सैना के अनुसार गश्त के दौरान मिली सूचना के आधार पर एसआई शंाति शरण यादव और कांस्टेबिल अधिकारी एवं अनुज कुमार के सहयोग से गांव खिटौली में भोला के प्लाट से जुआ खेलते हुए फूल सिंह पुत्र छत्रपाल उमेश पुत्र रामप्रकाश को पकडकर जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया है। वहीं पुलिस ने जुआ में पुलिस की पकड से भागे दो युवकों का नाम भूपेन्द्र पुत्र रामसहाय ओर महेश पुत्र लोटन सिंह बताया है।