रावत शिक्षा समिति व ग्रामीण एवं शहरी वैलफेयर संस्था के गौवंश सेवा प्रकल्प ने लिया गोवंशो की सेवा का संकल्प

हाथरस। रावत शिक्षा समिति,दिव्यांगजन विकाश संगठन के अध्यक्ष डा एम एल रावत सदस्य पूर्वोउत्तर रेलवे प्रमुख समाज सेवी हाथरस व ग्राम एवं शहरी वैलफेयर संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह अलीगढ़ के निर्देशन में प्रतनिधी मन्डल सहयोगियों के साथ गोमाता सेवार्थ सहयोग हेतू पराग डेरी अस्थाई गोशाला जिसमे संस्था का पुर्व‌ सहयोग के साथ‌‌ स्थापित कराने मे जिला प्रशासन के साथ सम्पुर्ण सहयोग देने का कार्य किया जा रहा है। एवं अस्थाई गोशाला लहरा मे सन्चालित की व्यवस्था को देखा जहा गोवन्शो के रहने‌ खाने की व्यवस्था मे सुधार की आ्वस्यक्ता की परम जरुरत को देखते हुए सुधार पर बिचार‌ कर एक प्रस्ताव तैयार करने पर जोर दिया इसमे‌ संस्था‌ समाज सेवियो जिला प्रशासन राज्य सरकार उत्तर प्रदेश भारत सरकार से सहयोग लेने को भी जोर दिया जिससे शरद रितु से गोवंशजो की सुरक्षा की जा के और संस्थां जनपद में एक मोडल गोशाला स्थापना करना चाहती है जनपद के गो रक्षा पर संच्चै‌ दिल व मेहनत से कार्य करने वाले श्री दिनेश चंन्द शर्मा व उन‌ की धर्म पत्नी श्रीमती अनिता देवी निवासी लहरा ने अपनी निजी जमीन सम्पत्ती को देने का संकल्प लिया जिसमें मै स्वम आजीवन परिवार सहित गोवंशो की सेवा का सन्कल्प लिया । इस के लिये संस्था अध्यक्ष डा एम एल रावत एवम् विनोद सिंह के साथ सभी प्रतिनिधिमंडल ने‌ अंग वस्त्र व प्रशस्ती पत्र से सम्मानित किया प्रतनिधी मंन्डल मे प्रशांत गोड, अमन पाराशर, नीरज शर्मा, अजय गोड, आर एस शारस्वत, एस पी उपाध्याय , एड. सतीश उपाध्याय, एड. राजेश उपाध्याय, पीयूष रावत, नरेंद्र शर्मा (बीजेपी नेता ) बसई मथुरा, प्रमोद गोड, उदयवीर चतुर्वेदी (कलिगा इंस्टीट्यूट ऑफ़ सोसल साइंसेज दिल्ली गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी रेजिडेंशियल स्कूल) प्रीती चतुर्वेदी, महावीर प्रसाद गौतम, सत्यवीर सारस्वत, राजमाला दिव्यांजन विकाश संगठन जिला अध्यक्ष व राष्टीय व्राह्मण महाशंध हाथरश के पदाधिकारी सयोगी टीम रही। ‌‌

error: Content is protected !!