“यातायात माह” के तहत छात्र/छात्राओ को किया जागरुक

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में “यातायात माह” के तहत श्री रामबाग इण्टर कालेज हाथरस में प्रभारी यातायात श्री जगवीर सिंह यादव व एचसीपी यादराम एवं अन्य यातायात कर्मियो द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान स्कूल के बच्चो, स्कूल वाहन चालको व समस्त स्कूल स्टाफ को सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़क पर चलते समय हमेशा दो पहियों वाहन पर हेलमेट व चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाकर चलना चाहिए। शराब पीकर/ईयर फोन लगाकर वाहन न चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई । सभी उपस्थित छात्र/छात्राओ एवं स्कूल के स्टाफ को बताया गया कि कैसे वाहन चलाते समय जरा सी असावधानी जानलेवा साबित हो सकती है । इसी क्रम में वहाँ पर उपस्थित सभी लोगों को पम्पलेट वितरित किए जिसपर विस्तार से सभी यातायात नियमों का उल्लेख है तथा सभी से इस यातायात माह को सफल बनाने हेतु सहयोग करने की अपील की गयी ।
इसी क्रम में कार्यक्रम के उपरान्त यातायात पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाकर दो पहियाँ वाहन पर बिना हेलमेट व तीन सवारी व चार पहियाँ वाहन पर बिना सीट बेल्ट व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करते हुये 159 वाहन चालकों के चालान किये गये तथा 7500 रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया ।

error: Content is protected !!