राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिया अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का प्रांतीय अधिवेशन अधिवेशन की तैयारियों का जायजा

हाथरस। 8 नवंबर को हाथरस राधा कृष्ण आवासीय धाम नवग्रह मंदिर के पीछे लहरा रोड पर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का प्रांतीय अधिवेशन होने जा रहा है उस अधिवेशन की अभूतपूर्व तैयारी यहां का जिला संगठन को लेकर लगा हुआ है आज राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमंत गुप्ता एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय बंटी भैया अलीगढ़ जाते वक्त अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लिया पदाधिकारियों से भेंट की और कल की अधिवेशन में हाथरस से अधिक से अधिक वैश्य समाज के साथी मौजूद हों उनकी समस्याओं को परिषद जाने और उनकी समस्याओं के निदान की लड़ाई लड़े इसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमंत गुप्ता ने कहा अधिवेशन हो बैठक हो या कोई कार्यक्रम मेरा उद्देश्य रहता है कि वैश्य समाज का शोषण और उत्पीड़न ना हो वैसे समाज की हर लड़ाई में संस्था हर समय तत्पर है आने वाले एमएलसी के चुनावों से लेकर हर स्तर पर हमारी वैश्य एकता परिषद अग्रणी भूमिका अदा करेगी व्यापारियों के हक की लड़ाई और व्यापारियों के हित की लड़ाई के लिए हम सदैव तत्पर हैं जो वैश्य हित की बात करेगा वह वैश्य एकता परिषद ही उसका साथ देगी आज की बैठक में दोनों अतिथियों का चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने शॉल ओढ़ाकर पगड़ी पहनाकर स्वागत और सम्मान किया बैठक में गणेश वार्ष्णेय प्रदेश उपाध्यक्ष शुभम एलानी मीडिया प्रभारी सुमित वार्ष्णेय जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता अधिवेशन संयोजक कन्हैयालाल वासनी गगन वार्ष्णेय रूपेश गुप्ता जिला अध्यक्ष युवा शेखर वार्ष्णेय जितेश तायल जिला उपाध्यक्ष आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!