नगर पालिका द्वारा डिजिटल नंबर प्लेट लगाने का कार्य शुरू,अब सभी मकानों का होगा यूनिक नंबर

हाथरस। नगर में मकानों पर डिजिटल नंबर प्लेट लगाने का कार्य नगर पालिका द्वारा शुरू कर दिया गया है। डिजिटल नंबर प्लेट लगाने का शुभारंभ नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डॉ विवेकानंद ,सभासद अंजली शर्मा एवँ भाजपा नगर मंत्री हरीश सेंगर,कार्यदायी संस्था के प्रदेश कॉर्डिनेटर जितेंद्र भारद्वाज ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ पहली डिजिटल प्लेट वार्ड 23 की सभासद अंजली शर्मा के घर पर लगाकर किया गया।
नगर पालिका परिषद द्वारा अपनी सीमा क्षेत्र के मकानों पर डिजिटल नंबर प्लेट लगवाई जा रही। डिजिटल नंबर प्लेट लगाने का कार्य सेंट्रल कॉमर्शियल इंडस्ट्रीज आफ इंडिया नामक चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है ।
डिजिटल नंबर प्लेट लगने से आम लोगो को काफी फायदा होगा। डिजिटल नंबर प्लेट के माध्यम से प्रत्येक मकान को एक यूनिक नंबर अलॉट होगा। यूनिक नंबर में परिवार के मुखिया के फोटो के साथ परिवार का पूरा ब्यौरा रहेगा। इसी यूनिक नंबर के जरिये पालिका से संबंधित शिकायत भी की जा सकती है जिसका 24 घंटे के अंदर निस्तारण किया जायेगा। डिजिटल नंबर प्लेट लगाने का चार्ज मकान मालिक से ही लिया जाएगा। प्रति नंबर प्लेट 50 रूपये निर्धारित किया गया है।
शुभारंभ समारोह में सेंट्रल कॉमर्शियल इंडस्ट्रीज आफ इंडिया की टीम ने सभासद एवँ अधिशासी अधिकारी को फूलमाला पहनाकर एवँ प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी डॉ विवेकानन्द , टैक्स सुपरडेन्ट देवेंद्र यादव ,भाजपा नगर मंत्री हरीश सेंगर , सभासद अंजली शर्मा ,सीसीआईआई के स्टेट कॉर्डिनेटर जितेंद्र भारद्वाज, जिला कॉर्डेनेटर देवांशु शर्मा, टीम लीडर प्रेम तोमर , अजीत कुलश्रेष्ठ ,अरुण वर्मा , शिव कुमार ,अमन जैन,समाजिक कार्यकर्ता आशीष सेंगर आदि थे।

error: Content is protected !!