हाथरस। पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाए जा रहे अपराध की रोकथाम के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली सादाबाद पुलिस एवं एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर भार्गव कालोनी हंसराज चौहान के मकान के सामने निर्माणाधीन प्लाट पर छापेमारी की गयी जहाँ पर कुछ लोग ट्रक व कार से पैकेट उतार कर निर्माणाधीन प्लाट की नीव में रख रहे थे । पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये जब मौके पर गये तो पुलिस को आता देख वहाँ सामान उतार रहे लोग अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गये । पुलिस टीम द्वारा मौके पर जब चैक किया गया तो भारी मात्रा मे अवैध गांजा बरामद हुआ जिसमे कुछ अवैध गांजा ट्रक व कार में तथा कुछ अवैध गांजा निर्माणाधीन प्लाट की नींव पर रखा था । पुलिस टीम द्वारा मौके से कुल 840 किलो अवैध गांजा व एक ट्रक UP 83 T 6519 व एक होन्डा अमेज कार UP 80 EL 1331 व दो मोबाइल फ़ोन मौके से बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की । बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली सादाबाद पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मौके से फरार अभियुक्तो को चिन्हित किया जा रहा है तथा शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी ।
पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिये उत्सावर्धन हेतु 15000 रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा ।
*बरामदगी का विवरण*-
1- 840 किलो अवैध गाँजा ( कीमत करीब सवा एक करोड़ रुपये)
2- एक ट्रक नम्बर UP 83 T 6519
3- एक होन्डा इमेज कार UP 80 EL 1331
4- 2 मोबाइल फ़ोन
*गिरफ्तार करने वाली टीम* –
1- निरीक्षक श्री मुनीश चन्द्र एस0ओ0जी प्रभारी हाथरस ।
2- उ0नि0 श्री रामदास यादव थाना सादाबाद जनपद हाथऱस ।
3- उ0नि0 श्री मुन्नालाल थाना सादाबाद जनपद हाथऱस ।
4- है0का0 64 जवाहर एस0ओ0जी0 टीम हाथरस ।
5- का0 452 रिन्कू थाना सादाबाद जनपद हाथऱस ।
6- कां0 723 सचिन शर्मा एस0ओ0जी0 टीम हाथरस ।
7- कां0 559 शीलेश कुमार एस0ओ0जी0 टीम हाथरस ।
8- कां0 303 सोनवीर सिंह एस0ओ0जी0 टीम हाथरस ।
9- कां0 282 जोगेन्द्र सिंह एस0ओ0जी0 टीम हाथरस ।
10- कां0 251 चेतन राजौरा एस0ओ0जी0 टीम हाथरस ।