बोर्ड बैठक में बोले पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा – विकास कार्यो में आ रही परेशानियों को किया जायेगा दूर

पालिका बोर्ड की बैठक में 4 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास

हाथरस। नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक पालिका टाउन हॉल में हुई। नगर के विकास एवं सीमा विस्तार को लेकर चर्चा की गई। सभासदों ने बोर्ड बैठक में कार्य न होने पर रोष प्रकट किया गया। बोर्ड बैठक में रखे गये सभी 4 प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से पास किया गया। बैठक में पालिकाध्यक्ष ने पालिका कर्मचारियों को कार्यो में तेजी लाने एवँ सभासदों की समस्याओं का निस्तारण करने को कहा। बोर्ड बैठक में प्रस्ताव सं.1 को पढ़ कर सुनाया गया। रमनपुर स्थित सेवाभारती कार्यालय के सम्बंध में बोर्ड प्रस्ताव सं0 1 दिनांक 28 मई 1997 द्वारा नगर पालिका परिषद की भूमि सेवाभारती कार्यालय को आवंटित की गयी थी । उपरोक्त भूमि पर सेवाभारती कार्यालय का ही कब्जा है तथा कार्यालय संचालित हैं। उपरोक्त प्रस्ताव शासन के निर्देशों के अनुपालन में पुनः बोर्ड के समक्ष रखा गया। सभासदों द्वारा उपरोक्त प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया । प्रस्ताव सं0 2 में नगर पालिका परिषद के सभासदों द्वारा निश्चित मानदेय की मॉग को सरकार को भेजे जाने सम्बंधी सर्वसम्मिति से ध्वनिमद से पारित किया गया । प्रस्ताव सं0 3 में कोविड 19 के प्रभाव के कारण नगर के विकास कार्यों पर पड रहे विपरीत प्रभाव व नगर की सीमा विस्तार के उपरांत विकास कार्य एवं सफाई कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के उपरांत वार्डों के पुर्नगठन के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गयी तथा निर्णय लिया गया कि समस्त वार्डों में सफाई कर्मचारियों की संख्या समान की जाये यदि किसी वार्ड में सफाई कर्मचारियों की संख्या कम है तो उन्हे आउटसोर्सिंग के माध्यम से आपूर्ति की जायें । नगर के जो विकास कार्य कोविड 19 के कारण प्रभावित हुये है उनको अति शीघ्र पूर्ण कराया जाये तथा नगर का सुनियोजित विकास कराये जाने में जो भी परेशानियॉ आ रही है उनको भी दूर किया जायें । प्रस्ताव सं0 4 में नगर में डेयरी संचालकों को सफाई की दृष्टि से सीवेज फॉर्म पर व्यापार हेतु भूमि दिये जाने के सम्बंध में नियमावली बनाये जाने का भी निर्णय लिया गया । सभासद नारायण लाल ने सभासदों के पत्रों पर कार्यवाही नही करने एवं जबाब नही देने की शिकायत की।उन्होंने अधिशासी अधिकारी से उक्त के संबंध में गाइडलाइन बनाने की बात कही। पालिका परिषद के सभासद प्रदीप शर्मा द्वारा पूर्व में बोर्ड द्वारा पारित प्रस्ताव जिसमें सीवर गैंग का पुर्नगठन कराये जाने का निर्णय लिया गया था, पर अभी तक कार्यवाही न किये जाने के कारण रोष प्रकट किया गया, जिस पर पालिका अध्यक्ष द्वारा मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षक, अवर अभियन्ता (जल) व अधिशासी अधिकारी की कमेटी बनाकर दोषी कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही कर सीवर गैंग का पुर्नगठन एक हफ्ते के अंदर किये जाने के निर्देश दिये गये। पालिका अध्यक्ष द्वारा बैठक में यह भी कहा गया कि नगर का विकास नगर के 32 माननीय सभासद जोकि दिन रात मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं | सभी के प्रयासों व सहयोग से ही सम्भव हैं । इस बैठक में पालिका परिषद अध्यक्ष के साथ सभासद श्रीमती गुड्डी देवी, राधेश्याम रजक, श्रीमती रामवती माहौर, नारायन लाल, अंजली शर्मा, निशांत उपाध्याय, जाकिर अहमद, रिनेश मिश्र, वीरेन्द्र कुमार माहौर, विशाल दीक्षित, सुरेश चौधरी, भगवान वर्मा, संजय कुमार सक्सैना, प्रदीप कुमार, अजय राज, प्रमोद शर्मा, राजेन्द्र कुमार गोयल, पवन कुमार गुप्ता, अशोक शर्मा व पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डा0 विवेकानन्द, अवर अभियन्ता डम्बर सिंह व पालिका परिषद के तमाम कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे। पालिका की बोर्ड का संचालन कार्यालय अधीक्षक विजय प्रकाश स्वर्णकार द्वारा किया गया ।

error: Content is protected !!