राष्ट्रीय सवर्ण परिषद की टीम पहुँची राज्यस्थान करौली,पीड़ित परिवार से मिले पंकज धबरैय्या

हाथरस: राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धबरैय्या के नेत्रवत में राष्ट्रीय संगठन मंत्री आचार्य भरत तिवारी व राष्ट्रीय सवर्ण परिषद उत्तर प्रदेश सचिव आशू पंडित अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ अलीगढ़ से कूच करते हुए राज्यस्थान करौली पहुँचे जहां प्रशाशन से काफी नोंक झोंक हुई जिसके बाद देर रात्रि परिवार से मुलाकात की अनुमति मिली गरीब ब्राह्मण परिवार को पंकज धबरैय्या ने ढांढस बंधाया और कहा कि राष्ट्रीय सवर्ण परिषद की टीम सदैव उनके साथ खड़ी है और सरकार से 50 लाख मुआवजा एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी व गरीब परिवार को आवास दिलाने की मांग की वहीं प्रदेश सचिव आशु पंडित ने राज्यस्थान सरकार को घेरते हुए कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी फर्जी जनेऊ धारी ब्राह्मण बनकर देश को ग़ुमराह करते है सिर्फ चुनाव के समय मगर आज राज्यस्थान में उन्ही की सरकार में एक ब्राह्मण को निर्मम हत्या कर दी जाती है तो राहुल गांधी की बोलती बंद हो जाती है कई दिन बीत जाने के बाद भी 4 आरोपी फरार घूम रहे हैं ऐसा प्रतीत होता है जैसे सरकार आरोपियों को बचाना चाहती है अगर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल नही भेजा गया तो राष्ट्रीय सवर्ण परिषद की टीम सम्पूर्ण देश मे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी

error: Content is protected !!