बूलगढ़ी मामले में अब जांच तेज, कोर्ट में परिवार के सदस्यों के होगें बयान दर्ज

हाथरस । बूलगढ़ी मामले में अब जांच तेज गति से बढ़ रही है। इस केस की जांच कर रही एसआईटी परिवार से पूछताछ कर चुकी है और आज गांववालों से पूछताछ की गई। दूसरी तरफ लखनऊ न्यायालय से भी कुछ अधिकारी आज पीड़िता के परिवार से मिले।
इन अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता के परिवार को 12 अक्तूबर को लखनऊ आना होगा। यहां कोर्ट में परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जाएंगे। इस संबंध में परिवार के सदस्यों को अधिकारी नोटिस भी दे कर गए हैं।
वहीं आज एक बार फिर पीड़ित परिवार के कोरोना के सैंपल लेने एक टीम पहुंची लेकिन परिवारवालों ने कोरोना की जांच कराने से इनकार कर दिया। मालूम हो कि परिवार पहले भी जांच के लिए मना कर चुका है। दरअसल परिवार के पास बिटिया की मृत्यु के बाद से ही नेताओं और मीडिया का आना जाना लगा हुआ है जिससे परिवार को कोरोना का खतरा है। यही वजह है कि प्रशासन इनकी कोरोना जांच कराना चाहता है लेकिन परिवार इनकार कर रहा है।

error: Content is protected !!