बूलगढ़ी मामले की हो सी०बी०आई जांच- प्रदेश अध्यक्ष
हाथरस। अखिल भारतीय युवा महासभा ने बूलगढ़ी की 19 वर्ष की बेटी के साथ हुई घटना को निदनीय बताते हुए घोर निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करता है कि निदोषों को न फसाकर दोषियों को जल्द जल्द कड़ी कार्यवाही करते हुए मुत्यु की सजा दी जाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा ने बताया कि मेरे गृह जनपद के गाँव बूलगढी की घटना पर जो भी राजनेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे हैं उनको तत्काल प्रभाव से रोकना चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार से युवा महासभा मांग करता हैं कि निदोषों को न फसाकर किसी समाज से संबंध रखने वाले ऐसे दरिदों को मुत्यु की सजा दी जाए। जिससे हमारी बहन- बेटियां बिना भय के कही भी आ-जा सके।साथ ही पूरे पकरण की सी०बी०आई जांच कराई जाए। जिससे मामले की सच्चाई जनता के सामने आ सके।युवा महासभा पीड़ितों के साथ अन्याय नही होने देगा दोषी चाये कोई भी हो। अखिल भारतीय युवा महासभा सभी राजनीतिक दलों के लोगो से अपील करता है कि इस बूल गढ़ी पकरण में राजनीतिक रोटियां सेकना बन्द कर परिवार के दुख को समझे। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि वो जल्द ही आपने गृह जनपद आकर पीड़ित व आरोपी परिवार से मिलकर मामले की सच्चाई तक जायेगे. साथ ही आपने गृह जनपद को बदनाम होने से बचाएंगे।मांग करने वालो में मुख्य रूप से युवा महासभा के .प्रदेश महासचिव उपवेश कौशिक. मंडल प्रभार पंडित राहुल देव शर्मा. प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल दीक्षित निशान्त उपाध्याय. जिला सचिव मोहित तिवारी. मनीष मिहिर खंडेवाल. मनीष कुमार पौरुष. अमर चौधरी. लोकसभा प्रभारी आर्यन चौधरी. नगर सचिव ऋषि कुमार सिंह. दीपक . अमन शर्मा. दीपक भारद्वाज , डी के . विनय शर्मा वीरेंद्र सिंह,राजीव और रणवीर सिंह आदि लोग उपस्थित थे।